मुज़फ्फरनगर गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में फाग उत्सव की तैयारियां जोरों पर. 6 मार्च को ब्रिज के परम रसिक सरदार टीनू सिंह जी शाम को मुजफ्फरनगर के श्रद्धालुओं को फाग उत्सव के रंगों में सराबोर करेंगे. 6 मार्च को श्रद्धालुओं की मनोकामना को पूर्ण करने के लिए विशाल निशान यात्रा का शुभारंभ 9:00 बजे शिव चौक से होगा. भक्तों को निशान यात्रा में भाग लेने के लिए भक्तों को गणपति धाम मंदिर से निशान बुक कराना होगा. निशान यात्रा प्रात 9:00 बजे शिव चौक से पुल मंडी पीठ बाजार होती हुई गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचेगी. 7 तारीख को भी द्वादशी के दिन श्री खाटू श्याम गणपति धाम मंदिर में रसिक भक्तों द्वारा भजन संध्या की जाएगी. 8 मार्च को मंदिर के भक्तों द्वारा संकीर्तन किया जाएगा. मंदिर धाम में 9 मार्च को श्री वृंदावन नाम संकीर्तन मंडल मुजफ्फरनगर द्वारा फाग उत्सव मनाया जाएगा. हर वर्ष की भांति फाग वाले दिन 10 मार्च को श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में साईं 4:00 से लेकर 8:00 बजे रात्रि तक फाग उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमे मुज़फ्फरनगर के भजन गायको द्वारा हाज़िरी होंगी. तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा. जानकारी प्रधान जी श्री अशोक गर्ग श्री भीमसेन कंसल जी श्री ज्ञानी कैलाश जी अमरीश सिंगल जी चाचा जेपी गोयल अनिल गोयल एवं सभी श्याम प्रेमियों द्वारा दी गई.🌈