मुज़फ्फरनगर. गीता आश्रम स्कूल में आज मंदबुद्धि बच्चों के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 250 के करीब बच्चों ने उनके परिवार वालों के साथ केम्प में पहुंचकर निशुल्क जांच कराई. यह कैंप रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर संस्कृति और श्री श्री गोलोक धाम सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. यह दोनों संस्थाओं का अब तक का लगातार 48 वा कैंप रहा. इसमें करीब 251 मरीजों ने सेवा लाभ प्राप्त किया. कैंप के सफल आयोजन में रोटरी क्लब संस्कृति के क्लब अध्यक्ष गौरव पाठक सचिव रोटेरियन प्रदीप शर्मा रोटेरियन सुधीर मित्तल रोटेरियन अमित शर्मा रोटेरियन देवेंद्र कुमार हरिकृष्ण भोला भोला सुनेजा श्री सतीश मलिक शहीद भगत सिंह एकता मनोज कुमार नरेश चाचा रमेश खत्री जगदीश गंभीर सहित इस निशुल्क कैंप में शहर के प्रसिद्द चिकित्सक डॉ गौरव पाठक जी डॉक्टर डीके वर्मा जी डॉक्टर अभिषेक डॉक्टर मनीष प्रताप सिंह डॉक्टर धर्मेश चौधरी जी ने निशुल्क सेवा देकर बच्चों की मदद की.
मंदबुद्धि बच्चो के कैंप में 250 बच्चो की निशुल्क स्वास्थ्य जांच. 48वा कैंप