मुज़फ्फरनगर का प्रसिद्द थिएटर माया पैलेस बना मल्टीप्लेक्स, प्रणव गर्ग जी का शानदार प्रयास

मुजफ्फरनगर। शहर का माया पैलेस सिनेमा आज अपने 25 साल के सफर से गुजरते हुए नये मोड़ पर पहुंचकर माया मल्टीप्लेक्स के रूप में आगे बढ़ गया है। इसका श्रेय प्रणव गर्ग जी को जाता है जिन्होंने शहर को नए रूप मे मल्टीप्लेक्स दिया.
शहर के रुड़की रोड पर स्थित माया पैलेस सिंगल स्क्रीन सिनेमा राज्य सरकार की सिनेमा उद्योग को प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत अब माया मल्टीप्लेक्स के रूप में नये कलेवर में लोगों के मनोरंजन के लिए अपने सफर पर कदम आगे बढ़ा चुका है। शुक्रवार को समाजसेवी आलोक स्वरुप भीमसेन कंसल अनिल राॅयल जी समर्थ प्रकाश ने मुख्य अतिथि के रूप में इस सिनेमा के नये सफर का आगाज किया। सिनेमा एसोसिएशन के अध्यक्ष समर्थ प्रकाश (मीनाक्षी सिनेमा )ने इसे मील का पत्थर बताया ।  सभी अथितियो ने फीता काटकर माया मल्टीप्लेक्स का शुभारम्भ किया। इस सिनेमा को अब डबल स्क्रीन सिनेमा के रूप में परिवर्तित किया गया है। माया मल्टीप्लेक्स के एमडी प्रणव गर्ग ने सभी अतिथियों और दर्शकों का सिनेमा परिसर में स्वागत किया और माया मल्टीप्लेक्स में की गयी आधुनिक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सिंगल स्क्रीन सिनेमा को मल्टीप्लेक्स में परिवर्तित किया गया है। ऊपर और नीचे दो स्क्रीन लगायी गयी हैं। शानदार आरामदायक सीट दर्शको को आराम देंगी. वहीँ दर्शको को सुरक्षा भी रहेगी. बहुत ही सुंदर गलीचा भी सीढ़ियों मे डाला गया है जो फ़िल्म देखने आने वाले दर्शको को पसंद आएगा. इनमें ऊपर सिनेमा में 171 और नीची 250 पुशबैक सोफा सीटों का प्रबंध किया गया है। इसके साथ ही इस सिनेमा को पीवीआर सिनेप्लेक्स चेन के साथ जोड़ा गया है। माया मल्टीप्लेक्स में 3डी सिल्वर स्क्रीन की आधुनिक तकनीक के साथ ही डोल्बी साउंड की व्यवस्था की गयी है। सुरक्षा के लिए बाउंसर भी तैनात किये गये। इसके साथ ही इस सिनेमा को पूरी तरह से व्यवस्थित और आधुनिक बनाया गया है। यहां पर धुम्रपान प्रतिबंधित रहेगा। वहीं किफायती मूल्य पर कैटीन में खानपान की व्यवस्था की गयी है।  
इस अवसर पर मुख्य रूप से पीवीआर के डिप्टी जनरल मैनेजर देवेन्द्र पासी, विक्रम सेठी, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वीरेन्द्र चोपडा, फिल्म अभिनेता सलीम गौड, उद्योगपति एवं समाजसेवी भीम सैन कंसल, आलोक स्वरूप, समर्थ प्रकाश, एमडी प्रणव गर्ग, रीता गर्ग, संजय अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, प्रणव स्वरूप, असद फारूकी समाजसेवी , सरदार गुरप्रीत सिंह,  एडिटर मुकुल दुआ,  नीरज बंसल,  अनुराधा वर्मा, मुकेश अरोरा सेवी , भारत भूषण गर्ग, सपा नेता बाॅबी त्यागी, सतनाम सिंह हंसपाल, पूर्व सभासद असद जमा, शीतल जैन सीए, नितिन जैन सीए, सरदार बलजीत सिंह डीपीएम, विकास पंवार आदि मौजूद रहे।🌈