*~ बाईकर्स गैंग द्वारा की जाने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चला चैकिंग अभियान~*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
अवगत कराना है कि श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 पुलिस के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में बाईकर्स गैंग द्वारा की जाने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जनपद के *शहर/ग्रामीण के समस्त थाना क्षेत्रों में चैकिंग अभियान* चलाया गया है।
*दौराने चैकिंग अभियान थाना क्षेत्रान्तर्गत कार्यवाही निम्नवत् है-*
1. *थाना कोतवालीनगर*- 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 3.6 किग्रा डोडा पाउडर व 01 पिस्टल 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद
2. *थाना सिविल लाईन*- 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 तमंचा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद
3. *थाना मन्सूरपुर*- 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 तमंचा 03 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 चाकू, 04 फर्जी आधार कार्ड, 02 तार कटर व पाना चाबी आदि, 06 मोबाइल फोन, 1000 रुपये नगद, 06 बैटरी, 01 होण्डा अकोर्ड गाडी फर्जी नम्बर प्लेट, 01 स्कूटी एक्टिवा
4. *थाना मीरापुर*-70 किग्रा गौमांस व 1 मो0सा0
5. *थाना बुढाना*- 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 तमंचा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 16 पव्वे तोहफा मार्का देशी शराब
6. *थाना शाहपुर*- 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 तमंचा 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 20 पव्वे देशी शराब तोहफा मार्का
7. *थाना भौराकलां*- 08 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 पिकअप में 18 बछडे जिन्दा,
8. *थाना तितावी*- 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 41 पव्वे प्रीमीयम व्हीस्की अरुणाचल प्रदेश
*मीडिया सेल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*