*~ चोरी के वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (R.C.) एवं इन्शोरेन्स बनाकर बेचने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ~*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
अवगत कराना है कि थाना जानसठ पुलिस द्वारा दिनांक 15.02.2020 को 03 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण *वाहनों को चोरी कर उन पर फर्जी चैसिस नम्बर अंकित कर व फर्जी R.C. एवं इन्शोरेन्स तैयार कर उंचे दामों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली , हरियाणा व अन्य राज्यों में आम नागरिकों को बेचा करते थे।*
अभियुक्तगण द्वारा करीब 30 चोरी के वाहनों को फर्जी तरीके से बेचा जा चुका है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम*
*1.* अरशद पुत्र रशीद निवासी मैन रोड लद्दावाला थाना को0नगर जनपद मु0नगर।
*2.* शहजाद पुत्र नजाकत निवासी अबुपुरा थाना को0नगर जपनद मु0नगर।
*3.* जावेद पुत्र अख्तर अंसारी निवासी खालापार थाना को0नगर जनपद मु0नगर।
*बरामदगी*
*1.* 05 चोरी की मोटरसाईकिल (सभी फर्जी नम्बर प्लेट व फर्जी R.C. सहित)
*2.* 06 फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (R.C.)
*3.* 22 सफेद प्लास्टिक खाली कार्ड( फर्जी R.C. बनाने के लिए)
*4.* 01 इन्शोरेन्स पॉलिसी ( एच0डी0एफ0सी0)
*5.* कम्पयूटर तथा उसके पार्टस(प्रिन्टर, माऊस, किबोर्ड,आदि)
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*