जनपद मुजफ्फरनगर में आज नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल के आवास पर चेयरमैन के खिलाफ नगरपालिका व्यापारियों द्वारा सुबह निकलने वाली मोटरसाइकिल रैली को स्थगित करके चेयरमैन से नाराज व्यापारियों की एक कमेटी ने मुलाकात की ओर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा जिसमे काफी जदोजहद के बाद निष्कर्ष निकला की नगरपालिका व्यापारी अपनी जितनी भी समस्या है उनको नगरपालिका अधिकारियों के साथ बैठकर सुलझाएंगे ओर जो भी समस्या होगी दोनो पक्ष मिलकर हल निकालेंगे ओर दोनो पक्ष एक दूसरे को सहयोग करेंगे वही किसी तीसरे पक्ष का कोई इन्वॉल्व नही होगा,चेयरमैन ने कहा कि नगरपालिका व्यापारी मेरा परिवार है और मेरी कोशीस है कि जितनी भी समस्याए है उनका सबका हल हो और हम सब मिलकर नगरपालिका को उचाईयो तक ले जाये इर शहर को साफ सुथरा ओर सौन्दरकर्ण कराए जिससे शहर की जनता खुश हो और कोई परेशानी शहर की जनता को ना हो मेरा हरपल यही कार्य है कि नगरपालिका को रेवेन्यू कहा से मिले जब तक रेवेन्यू नही मिलेगा में शहर का विकास नही करा पाऊंगी ओर मेरो अपील है नगरपालिका व्यापारियों और शहर की जनता से कि वो इसमे सहयोग करे तभी हम सब मिलकर नगर को साफ सुथरा ओर सुंदर बना पाएंगे आप दोनों पक्षो क़ई मीटिंग खुशनुमा माहौल में ओर सार्थक नतीजों पर हुई आज नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ मीटिंग में व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल व इंस्पेक्टर नई मंडी भी मौजूद रहे
नाराज व्यापारियों की समस्या का हल होगा..... चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ मीटिंग