परिक्रमा मार्ग, जानसठ रोड स्थित न्यू हॉराइजन स्कूल में “एंपावर्ड परेंटिंग” कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य अभिभावकों का उत्कृष्ट मार्गदर्शन करना था। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती समृद्धि त्यागी जी एवं श्रीमति सोनिया लूथरा जी उपस्थित रहे। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य वक्ता समृद्धि जी, सोनिया जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमति मीनाक्षी मित्तल जी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके पश्चात बच्चों ने सरस्वती वंदना का मनोहर प्रस्तुतीकरण कर सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। सीनियर एवं जूनियर कक्षा की छात्राओं ने अभिभावकों के अभिवादन के लिए स्वागत गीत और वंदन गीत प्रस्तुत करके उनका स्वागत किया। कार्यशाला में कैरियर कंसल्टेंट समृद्धि त्यागी जी ने अभिभावकों को बच्चों से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक कर उनके निवारण हेतु उचित मार्गदर्शन किया। उन्होंने अभिभावकों से सोशल मीडिया सतर्कता, बुद्धि विकास के मानक, साक्षरता कौशल जैसे सूचना साक्षरता, टेक्नोलॉजी साक्षरता एवं जीवन कौशल जैसे बिंदुओं पर चर्चा की, इसके अलावा उन्होंने लीडरशिप क्वालिटी, निर्णय क्षमता जैसे अन्य बिंदुओं पर भी अपने विचार विस्तार से व्यक्त किए। वहीं दूसरी ओर लूथरा जी ने बच्चों की भावनाओं तथा नकारात्मकताओं से जुड़े विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों के व्यक्तित्व का विकास कैसे करें इसके बारे में भी बताया। प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल ने कार्यक्रम में उपस्थिति देने के लिए सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बच्चों का विकास अभिभावक और शिक्षक के समन्वय से ही हो सकता है उन्होंने सभी अभिभावकों से बच्चों केविकास के लिए उनके सहयोग का आग्रह किया।उन्होंने बच्चों को “ग्रेट” बनाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। उनहोने “ग्रेट” शब्द को विस्तार से समझाते हुए बताया कि ‘जी’ अक्षर से अर्थ है गिविंग अर्थात देना, ‘आर’ से रीडिंग, ‘ई’ से एक्सर्साइज, ‘ए’ से अप्प्रेषिएट और ‘टी’ से ट्राइ बताया। कार्यशाला में श्रीमति सुशीला अग्रवाल , श्री परवेन्द्र दहिया , श्री अनूप , श्री कुलदीप , श्रीमती अलका मित्तल उपस्थित रहे । कार्यशाला का आयोजन अभिभावकों के प्रतिभाग से अत्यंत ही सफल रहा। आयोजन को सफल बनाने हेतु विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं प्रोक्टोरियल बोर्ड के छात्रों का सहयोग रहा।
New होराइजन मे empowered पेरेंटिंग