रात्रि गश्त पर मुज़फ्फरनगर पुलिस

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने की रात्रि गश्त 


*रात्रि पैदल गश्त एवं चेकिंग अभियान*



    अवगत कराना है कि आज दिनाँक-10.02.2020 को  *SSP महोदय श्रीमान अभिषेक यादव*  के आदेशानुसार सभी थाना प्रभारियों द्वारा मय पुलिस बल  *शांति एवं कानून/व्यवस्था*  बनाये रखने हेतु *अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त व होटल, ढाबे, शराब के ठेकों के आस पास तथा मुख्य चौराहों पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग*   की जा रही है। 


 


      *मीडिया सैल*
 *जनपद मुज़फ्फरनगर*