🎼 *संगीत*
-ध्वनि और शुध्द प्रकाश से ही ब्रह्मांड की रचना हुई है ।
-आत्मा इस जगत का कारण है ।
-आत्मा के उद्वार के अनेको उपाय बताए गए हैं ।
-उन में से एक उपाय है संगीत ।
-संगीत की कोई भाषा नहीँ होती ।
-संगीत और ध्यान आत्मा के सब से नजदीक है ।
-संगीत और ध्यान से मन और दिमाग पुरी तरह शान्त हो जाता है ।
-ऐसी सेंकड़ों ध्वनियां खोजी जा चुकी हैं जो मन को सहज ही शान्त कर देती हैं ।
-ऐसे वाद्य यंत्र हैं जिन से निकलने वाली ध्वनि को सुन कर दिलो दिमाग में मदहोशी छा जाती हैं ।
-संगीत और योग रहित जीवन की तुलना नारकीय जीवन से की जा सकती है ।
-आनंद की अनुभूति ही संगीत की पराकाष्टा है ।
-इसलिए जब भी कोई रोग यां मानसिक दुविधा हो मधुर संगीत सुनना चाहिए ।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖