सीए फाउंडेशन में अचीवर्स अकैडमी के विद्यार्थियों का जलवा.
मुजफ्फरनगर एक झलक. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अचीवर्स अकैडमी के छात्रों ने सीए फाउंडेशन के एग्जाम में सफलताओं के नए कीर्तिमान बनाए हैं. एकेडमी के 4 विद्यार्थियों ने टोटल 300 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. एकेडमी के डायरेक्टर सौरव आर्य में बताया कि दृष्टि अरोड़ा ने टोटल 309 पारस जैन ने 303 ऋषभ चावला ने 301 खुशी गोयल ने 300 अंक प्राप्त किए हैं. सौरव आर्य जी ने बताया कि अकेडमी का रिजल्ट मैथमेटिक में 100% रहा. एकेडमी के छात्र पारस जैन ने गणित में 95% अंक प्राप्त किये, जो अभी तक मुजफ्फरनगर में सर्वाधिक अंक हैं.
अन्य विद्यार्थियों के अंक हैं खुशी गोयल 86 ऋषभ 86 आरूषी जैन ने 85 दृष्टि अरोड़ा ने 78 तनीषा 71 अनमोल गोयल 70 निशांत जैन 66 parul मलिक 66 निशांत अग्रवाल 57 भर्जोत सिंह ने 55 सुहानी ने 54 कुणाल जैन ने 50 अंक प्राप्त किए. इन सभी विद्यार्थियों और इनके माता-पिता को अचीवर्स एकेडमी के अध्यापकों ने शुभकामनाएं देकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
सी ए फाउंडेशन मे अचीवर्स एकडमी स्टूडेंट्स छाये