शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज मे बेटी बचाओ अभियान


 शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज शाहपुर में 
महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा 
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत आयोजित 
प्रतिभा की खोज के सेमीफाइनल में बुढाना ,शाहपुर व बघरा ब्लॉक से 10 बालिकाए (एकल व समूह में) विजेता रही।


 निर्णायक मंडल में श्रीमती बीना शर्मा समाजसेवी,
 डॉ राजीव कुमार सदस्य पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति व 
शाह आलम शामिल रहे ।कार्यक्रम के अतिथि
 श्री धर्मेंद्र सिंह प्रभारी थाना शाहपुर रहे।
 सभी अतिथियों का स्वागत है  डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया।
 कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद  शावेज़ ने किया।
बालिकाओं ने नृत्य, गीत अभिनय गीत ,एवं अन्य क्षेत्र मे प्रतिभाओं में जलवा बिखेरा।
 कार्यक्रम में श्रीमती उषा अस्थाना प्रधानाचार्य शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज ,मोहम्मद फैज ,शिवानी, राखी गोयल सविता स्वामी ,उमेद अली व अन्य विद्यालयों से आए हुए अध्यापक ,अध्यापिकाए एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों , अध्यापिकाओ व उनके अभिभावकों को जलपान भी कराया गया। 
 सेमीफाइनल मे विजेताओं के नाम व विद्यालय----
जवाहर नवोदय से राधिका ,कीर्ति, तन्वी व राशि, आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढाना से इकरा, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय बुढ़ाना से रौनक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहपुर से नरगिस ग्रुप, स्वामी कल्याण देव बघरा से सदफ, उच्च प्राथमिक विद्यालय किनौनी से शुची।