श्री सालासर बालाजी महाराज का पचेंडा रोड पर भव्य मंदिर

श्री सालासर बालाजी महाराज मंदिर से निकली ध्वजा यात्रा


मुज़फ्फरनगर प्रेवि.
जहा बजरंग बली हनुमान के विभिन्न सिद्धपीठ के रूप स्थापित.....
मुजफ्फरनगर। पचैंडा रोड पर निर्मित भगवान श्री सालासर बालाजी महाराज के मन्दिर में मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत ध्वजा यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा शहर भर में भ्रमण के उपरांत मन्दिर परिसर में पहुंच. मन्दिर भक्तों के दर्शन के लिए आज खोला जायेगा। इस अवसर पर यहां भव्य समारोह के बीच भण्डारा आयोजित होगा। यह पहला ऐसा मंदिर होगा, जहां बजरंग बली हनुमान के विभिन्न सिद्धपीठ के रूप स्थापित हैं। शहर में पचैंडा रोड पर नवनिर्मित श्री सालासर बालाजी महाराज मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को बालाजी ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया। यात्रा में शामिल सैंकड़ों भक्त हाथों में बालाजी की ध्वजा लेकर उनका गुणगान करते हुए शहर भर में विभिन्न रास्तों से गुजरे। बाद में यह यात्रा मन्दिर परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। इससे पूर्व गुरूवार को शाम के समय श्री सालासर बालाजी मन्दिर कमेटी के द्वारा सालासर बालाजी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। यह यात्रा शहर में भ्रमण के उपरांत करीब साढ़े बारह बजे मन्दिर परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। आज श्री सालासर बालाजी महाराज मन्दिर पचैंडा रोड पर दोपहर एक बजे से आम भक्तों के लिए दर्शन प्रारम्भ हो जायेंगे। इससे पहले यहां पर भक्तों के लिए भण्डारे का आयोजन होगा। मन्दिर कमेटी के लोगों ने बताया कि सम्भवतः देश का ये पहला मंदिर है, जिसमें हनुमान जी के विभिन्न सिद्धपीठ के स्वरूप एक स्थान पर स्थापित होंगे। उन्होंने बताया कि श्री सालासर बालाजी महाराज मन्दिर पचैंडा रोड में हनुमान जी के लगभग 40 रूप एक साथ स्थापित किए गए हैं। इन सभी सिद्धपीठ स्वरूपों के दर्शन भक्तों को कराये जाने की व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि भक्तों को प्रसाद वितरित किया जायेगा।