ज़ब किस्मत लिखी जा रही थी हम कहाँ थे....

💐💐💐💐💐💐
             *सोच-सोच का फर्क* be positive 


✍ एक बार दो दोस्त घूमते हुए एक महल के पास पहुँच गए।


पहले दोस्त ने उस शानदार महल को देखकर कहा- "जब इनमें रहने वालों की किस्मत लिखी जा रही थी *तब हम कहाँ थे... ?*


दूसरा दोस्त पहले वाले का हाथ पकड़ कर अस्पताल ले गया और मरीजो को दिखाते हुए कहा- "जब इनकी किस्मत लिखी जा रही थी *तब हम कहाँ थे...?*


👉 *परमात्मा ने हमें जो भी दिया उसमें हमे हमेशा खुश रहना चाहिए।*


किसी संत ने क्या खूब कहा है कि तुम अपने पुराने जूतों को देखकर क्यों परेशान होते हो दुनिया में तो कई लोग ऐसे भी हैं जिनके तो पैर ही नहीं है !!


मालिक का हर हाल में शुक्रियादा करना सीखो 🙏


👉 *जो निःशुल्क है, वही सबसे ज्यादा कीमती है.. नींद , शांति , आनन्द , हवा , पानी , प्रकाश और सबसे ज्यादा हमारी सांसे*


         😊 *सदैव मुस्कुराते रहिए* 😊