22 मार्च रविवार बचाएगा देश को कोरोना से

22 मार्च शाम 5 बजे एक साथ ताली बजाने की बात जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने  करने के लिए कहा है वो बेहद दिलचस्प है। वे शायद जानते है और ये  ज्योतिष का भी अध्ययन किया हुआ  है एवम् विज्ञान के साथ संबंध स्थापित करता है। साथ ही ये चिकत्स्कों के सम्मान देने के लिए होगा जो कोरोना से सभी को बचा रहे. 
उस समय चंद्रमा एक नए 'नक्षत्र' में जा रहा होगा  जिसे रेवती कहा जाता है।
घंटी और ताली बजाना: संचयी कंपन शरीर में रक्त परिसंचरण को प्रोत्साहित करेगा। ।
यही कारण है कि वे पहाड़ों पर पुराने शक्ति मंदिरों में विशाल, घंटा जैसी घंटियाँ रखते थे।
कोई बहुत जानकार मोदी जी का मार्गदर्शन कर रहा है। भरोसा है ये काम करेगा।
इसके पास ही अमावस्या है, एक महीने में सबसे अलग दिन। ऐसे दिनों में सभी वायरस, बैक्टीरिया और बुरी शक्तियों की अधिकतम क्षमता और शक्ति होती है। 5 PM- एक ही समय में 130 करोड़ लोगों द्वारा ताली बजाना, शंखनाद करना आदि इतने स्पंदन पैदा करेंगे कि वायरस अपनी शक्ति खो देंगे। सभी को मिल कर  करना  चाहिए ।😇