गुडविल सोसायटी ने जनमानस को बताए कोरोना वायरस से बचाव के उपाय. मुजफ्फरनगर शिव चौक परिसर में इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया चैप्टर मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल एवं सचिव होतीलाल शर्मा के संरक्षण में वायरस सुरक्षा सुझाव कार्यक्रम शिविर लगाकर सोसाइटी से संबंध जनों ने समस्त जन मानस को स्वच्छ रहने, घर परिवार, आंगन तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने, विदेशों से आने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन को दें.
डिटोल साबुन सैनिटाइजर आदि से हाथ साफ रखें, गरम गुनगुने पानी का उपयोग करें. भीड़भाड़ से दूर रहें और आगामी 22 मार्च को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित विचारों को स्वीकार कर अपने निवास पर रहने के संदर्भ में जानकारी दी और साबुन आदि से किस प्रकार हाथ पैर शरीर साफ रखें बताया गया. इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सविता डबराल, डॉक्टर शरण सिंह, डॉक्टर आदित्य श्याम, प्रमुख समाज सेवी देवराज पवार, संदीप दास एडवोकेट, मनोहर लाल कालरा, मुकेश जैन, डॉक्टर एसपी अग्रवाल, गंगा प्रताप अग्रवाल इंजीनियर लोकेश चंद्र सुमित मलिक सतीश शर्मा गौरव सहित अनेक अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित है. गुडविल सोसायटी के लोगों ने बाल्टी पानी साबुन डिटोल तोलिया का प्रबंध कर मीनाक्षी चौक एवं शिव चौक के आसपास से गुजरने वाले आम नागरिकों कोरोना वायरस से सुरक्षा के उपाय बताएं और परमेश्वर से अपने भारत देश के मंगलमय भविष्य के लिए सामूहिक प्रार्थना की.