मुज़फ्फरनगर मे कोरोना से बचाव सुरक्षा के मद्देनज़र डाक विभाग भी अभी आधार कार्ड कार्य नहीं करेगा.
डाकघर मुज़फ्फरनगर के प्रवर अधीक्षक श्री वीर सिंह जी ने प्रेस विग्यप्ति जारी कर जानकारी दी,
सभी को सूचित किया जाता है कि डाकघरों में संचालित आधार सेंटरों पर रोजाना आने वाली भीड के मददेनजर, कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के उददेशय से मुजफ्फरनगर मंडल में आधार सेंटरों में आधार बनाने,व अपडेशन का कार्य अगले आदेशों तक बंद रहेगा । मुजफ्फरनगर