मुज़फ्फरनगर गोलोक धाम की टीम सदस्य एवं रोहतक दिल्ली से श्रद्धालुओं की टीम गुजरात मे द्वारिकाधीश एवं सोमनाथ जी के दर्शन को पहुंची. इस अवसर पर भेंट द्वारिका मुल द्वारिका ज्योतिलिंग नागेश्वर धाम, रुक्मिणी मंदिर सुदामा मंदिर सहित समुद्र दर्शन भी किए. भक्तों ने द्वारिकाधीश जी संग होली भी खेली.
टीम मे अध्यक्ष भोला सुनेजा जी प्रीति सुनेजा जी मुकुल दुआ जी रमेश खत्री जी इंदु भाभी जी नरेश चाचा चाची अनीता रानी जी रेखा सिंह मनोज सिंह पुष्पा चौधरी जी रमेश चौधरी जी कमलेश जी रामबीरी जी सुरेंद्री देवी सुनैना मेहंदीरत्ता रानी मलिक जी सुरक्षा शर्मा लौ, अंजू मेहंदीरत्ता सोमनाथ खत्री संयोगिता जी सीमा सिंह जी रवि वर्मा जी
ललिता सचदेवा जी सुनीता जी संतोष जी सहारनपुर पिंकी रोहतक जी आशा जी सहित 3 दर्जन श्रद्धालु जन गुजरात मे द्वारिकाधीश जी से मिलने पहुंचे.
श्री रमेश खत्री जी ने बताया की गुजरात मे लोगो का व्यवहार बहुत अच्छा मिला. ईमानदारी भी देखने को मिली वहीँ लोग स्वछता के प्रति जागरूक हे. हम उत्तर प्रदेश वालो को भी गुजरात से कुछ और सीखना चाइये. वहीँ समुद्र के शिवराजपुर बीच पर सुंदरता सफाई देखकर सब हैरान हुए. गुजरात सरकार का ये प्रयास बहुत अच्छा हे. वहीँ भारत का गौरव सोमनाथ जी का विशाल स्वर्ण मंदिर समुद्र तट पर विराजमान है जो कि भारत की शान बढ़ा रहा है. सोमनाथ मंदिर की स्थापना 600 ईसवी के आसपास हुई का प्रमाण मिलता है सोमनाथ मंदिर के बारे में बताया जाता है, कई मुगल शासकों ने 20 बार से ज्यादा बार इस मंदिर में सोना चांदी हीरे जवाहरात की लूटपाट की थी लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल और श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रयासों से यह मंदिर एक बार पुन सर उठा कर शान से स्थापित है. भारत की शान बढ़ा रहा. लाखो श्रद्धालु दर्शन को पहुँचते हे. सोमनाथ जी मंदिर में सभी भक्तों ने अभिषेक कर धर्म लाभ उठाया.
गुजरात मे द्वारिकाधीश जी सोमनाथ जी मंदिर दर्शन कर भाव विभोर