_*गागलहेड़ी पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग करते 14 हुड़दंगियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा*_
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*_शराब के नशे में कर रहे थे हुड़दंग- पुलिस ने की कार्रवाई_*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*_सहारनपुर-गागलहेड़ी_*
_होली पर्व पर शराब पीकर हुड़दंग करते दर्जन भर लोगो पर पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना प्रभारी आदेश तयगी ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के दिन क्षेत्र के तीन गांव में कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग करते 14 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। शराब पीकर हुड़दंग करने की सूचना अलग अलग जगह से मिलती रही थी, जिसपर तत्काल पुलिस ने पहुँचकर 14 लोगो को हिरासत में लेकर शांति भंग में जेल भेज दिया गया है।_
होली पर शराब पीना पड़ा महंगा पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही