मुज़फ्फरनगर के पेट्रोल पंप भी जनता कर्फ्यू मे बंद रहेंगे
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु 22 मार्च दिन रविवार को पूरे देश में सुबह से रात्रि तक जनता कर्फ्यू के आह्वान पर जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त पेट्रोल पंप अपना सहयोग प्रदान करेंगे, जिसके अंतर्गत जनपद के सभी पेट्रोल पंपों को रविवार 22 मार्च 2020 को प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक 14 घंटे बंद रखा जाएगा तथा आवश्यक न्यूनतम स्टाफ के अलावा शेष स्टाफ को पूरे दिन घर पर ही रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस जनता कर्फ्यू के दौरान एम्बुलेंस सरकारी वाहनों व जरुरतमंदो के लिए आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. अगले सप्ताह से जिले के समस्त पेट्रोल पंपों पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उक्त जानकारी पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता, महामंत्री कुलदीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील बालियान जी ने दी.