लो जी जन्मदिन पर गुल्लक सौंप दी पुलिस को..
मुज़फ्फरनगर. गाँधी कॉलोनी निवासी कृष्ण रहेजा पुत्र राजू रहेजा जी ने अपने जन्मदिन पर अपनी गुल्लक के सभी पैसे कोरोना वायरस के चलते हुए लोक डाउन में परेशान हो रहे जरूरतमंद लोगों के राशन के लिए गांधी कॉलोनी इंचार्ज श्री धीरज सिंह को प्रदान की.
गाँधी कॉलोनी पुलिस टीम बालक कृष्णा के इस प्रयास को देखकर भाव विभोर हो गए. इंचार्ज धीरज सिंह ने बताया की जन्मदिन पर भेंट की कृष्णा की गुलक के सभी पैसे से राशन जरुरतमंदो को बाँटने का प्रबंध कर दिया गया है. पुलिस टीम ने कृष्णा को जन्मदिन पर शुभकामनायें दी.