किसी भी खांसी जुखाम के मरीज को कोरोना ना समझा जाए, अफवाहों से बचें, कुछ भी फॉरवर्ड न करें

*सी एम ओ पी के चोपड़ा की जनता से अपील*


मुजफ्फरनगर। 
*किसी भी खासी जुखाम के मरीज को कोरोना का मरीज़ न समझा जाए* 


जो लोग विदेश की यात्रा से लौटे है ऐसे लोगो की हमको सूचना मिलती है तो उसको आइसोलेटेड कर जांच की जायेगी अभी तक मुज़फ्फरनगर में कोई कोरोना का पॉजिटिव मरीज़ नही 3 संदिग्ध आये थे जिसमें 2 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और 1 अभी भर्ती है जिसका आज सैंपल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा जिसकी रिपोर्ट कल आएगी. 
इससे पहले गाँधी कॉलोनी मे विदेश से आयी युवती भी ठीक मिली. कोई लक्षण नहीं मिला.
मुज़फ्फरनगर मे प्रशासन और जिला चिकित्सालय पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा हे,  क्योंकि जरा सी लापरवाही हानिकारक हो सकती हे. 
जिला अस्पताल में ओपीडी सेवा फिलाल चालू है भीड़ भाड़ से बचे.  दूसरी तरफ प्रार्थना अरदास का क्रम भी जनता मे चल रहा हे इस बीमारी से बचने के लिए जिसका संसार मे कोई इलाज नहीं.