किसी की एक गलती देश की जनता को भारी पड़ सकती है

विश्व मे तेजी से फ़ैल रही कोरोना बीमारी से बचने के लिए भारत के पास एक ही उपाय हे वो हे जनता फिलहाल lockdown करे. आदेश का इंतजार करने से अच्छा हे लोग फिलहाल अपने आप को सेफ करते हुए घर ही रहें. आज अन्य जिलों की तरह मुज़फ्फरनगर भी पुलिस ने लॉक डाउन कर दिया हे. अब तो जरूरी हे घर ही रहें. मोहल्ले मे भी जाने से बचें.
जनपद मुज़फ्फरनगर के सीमावर्ती जिलो में किये लोकडाउन एवं पाए गए कोरोना के केसेस के मद्देनजर *जनपद की सीमाओं को सील किया जा रहा है*। 


कृपया अपने आस पास सभी को अवगत करा दें कि किसी इमरजेंसी को छोड़ , अन्य *किसी दिशा में बॉर्डर पर आवागमन नही करने दिया जाएगा।* 


ये सम्पूर्ण व्यवस्था आप सभी की सुरक्षा के लिए की जा रही है। कृपया इसमें सहयोग करें। 


*केवल जरूरत के सामान के लिए घर से एक आदमी निकले और लेकर तुरंत घर को लौटे। किसी भी सूरत में बिना वजह घर से बाहर न निकले।*


आपकी एक गलती पूरे देश की जनता को भारी पड़ सकती है। 


*मीडिया सेल*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*