कोरोना से बचाने को पालिका चेयरमैन द्वारा ward मे सेनेटाइज़िंग

कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए आज पालिका अध्यक्ष की अगुवाई में पानी के टैंकर के माध्यम से ब्लीचिंग अन्य दवाई युक्त पावर स्प्रे से सैनिटाइजर  का कार्य कराया गया अभियान की शुरुआत थाना नई मंडी वार्ड संख्या 24 स्थानीय सभासद विकास गुप्ता के साथ  सैनिटाइजर अभियान  की शुरुआत की गई वार्ड की विभिन्न गलियों को अध्यक्ष द्वारा स्वयं एवं अन्य वार्ड वासियों के साथ सैनिटाइजर  का  कार्य किया गया.


जिसमें नहीं मंडी क्षेत्र के वार्ड 24 के साथ-साथ वार्ड 32 वार्ड 19 व 34  मे भी पानी टैंकर पावर स्प्रे द्वारा नई मंडी क्षेत्र के सभी वार्डों मैं पावर स्प्रे का कार्य किया गया नई मंडी क्षेत्र के स्थानीय नागरिक पालिका अध्यक्ष द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से काफी खुश नजर आए अभियान के दौरान मिलने वाले नागरिकों को पालिका अध्यक्ष द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में संदेश दिया गया की भयभीत होने की जरूरत नहीं है बचाओ ही उपाय है हम सब मिलकर एवं डटकर और सचेत एवं सजग रहते हुए कार्य करेंगे ऊपर वाला हमारी मदद करेगा आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा  पालिका स्तर की समुचित  व्यवस्थाएं निरंतर सजगता पूर्ण जारी रहेगी पालिका अध्यक्ष द्वारा पावर स्प्रे मशीन के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की कल नई मंडी के वार्ड 11 एवं 25 मैं अभियान चलाया जाएगा इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी अभिषेक अग्रवाल सभासद विकास गुप्ता विकल्प जैन प्रियांशु जैन मान्य सभासद गण चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार इस्पेक्टर उमाकांत शर्मा संजय पुंडीर लिपिक विकास कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी बीना शर्मा व अजय जैन तथा सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट एसके बिट्टू प्रथक प्रथक समय में उपस्थित रहे