लॉक डाउन मे सिख युवाओं ने भोजन बनाकर जरुरतमंदो को भेजा

मुज़फ्फरनगर मे कोरोना लॉक डाउन मे आज सिख समाज के युवाओं ने अपने आप एकजुट होकर जरूरतमंद लोगी के लिए स्वयं पुलाव बनाकर सेवा की.  


गाँधी कॉलोनी के युवक सरदार जसप्रीत हन्नी सरदार गुरप्रीत सिंह सरदार गोपाल सिंह  ने मिलकर अपने साथियो सहित गाँधी कॉलोनी मे लगभग 400 लोगो के लिए गर्म पुलाव तयार किया और पुलिस को पैकेट तयार कर उपलब्ध कराये. 


पुलिस टीम ने क्षेत्रों मे जाकर ये पैकेट जरूरतमंद लोगो को खाने को दिए.  सिख युवको ने तयार पैकेटो को पुलिस चौकी तक भिजवाया गया. सिख समाज के युवाओं के ये सेवा बहुत ही सराहनीय रही.  सिख समाज भारत ही नहीं विदेशो मे भी अपनी लंगर सेवा के लिए विश्व प्रसिद्ध है. आज की सेवा मे सरदार जितेंद्र सिंह पाली,  मुकुल दुआ, सेवा ज्योति से सरदार गुरप्रीत सिंह हांडा भी उपस्थित रहे 🌈