*"कोरोना वायरस सेसुरक्षा जरूरी. फिलहाल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक नहीं आएं
*"लाइसेंस बनने पर जनपद में लगी रोक"*
*मुजफ्फरनगर:-* सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार बंसल ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के कार्यों को संपन्न कराने हेतु अधिक संख्या में आवेदक कार्यालय में उपस्थित होते हैं जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा परिवहन कार्यालयों में कार्य करने वाले कार्मिकों के साथ - साथ आवेदकों पर भी रहता है । इस स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु निम्न निर्णय लिये गये हैं ।
-----
जिन आवेदकों ने दिनांक 04 . 04 . 2020 अथवा इससे पूर्व की तिथियों पर लर्नर लाइसेंस टेस्ट हेतु स्लॉट बुकिंग करवा रखी है , इन आवेदकों की स्लॉट बुकिंग अगल available slot में rechedule किया जाएगा। साथ ही दिनांक 04 . 04 . 2020 तक लर्नर लाइसेंस हेत कोई नये आवेदन नहीं प्राप्त किये जाएंगे।
-----
- स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की स्वीकृति के संबंध में दिनांक 04 . 04 . 2020 तक यह संशोधित व्यवस्था लागू की जानी है कि दिनांक 04 . 04 . 2020 तक केवल ऐसे आवेदकों का ही स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य किया जाएगा
-----
जिनके लर्नर लाइसेंस की वैधता दिनांक 30 . 04 . 2020 अथवा उसके पूर्व समाप्त हो रही है। दिनांक 04 . 04 . 2020 तक पर्व निर्धारित अन्य अप्वाइंटमेंट्स को दिनांक 15 . 04 . 2020 से 25 . 04 . 2020 की अवधि में reschedule कर दिया जाएगा।
----
यह व्यवस्था दिनांक 21 . 03 . 2020 से लागू की जाएगी