*अर्न्तजनपदीय कुख्यात 02 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण गिरफ्तार, लूट की रकम के 1,30,000 रुपये नगद एवं अवैध पिस्टल/तमंचा मय कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद*
*जनपद मुजफ्फरनगर.....*
अवगत करना है कि आज दिनांक 16.03.2020 को प्रातः 01.10 बजे एसओजी टीम एवं थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गांधी नगर की तरफ कूकडा सब्जी मण्डी के पास से 02 अर्न्तजनपदीय शातिर/कुख्यात लुटेरे अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
*बरामदगी का विवरण:-*
• 01 देशी पिस्टल मय 24 जिन्दा कारतूस 32 बोर
• 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
• 60,000 रुपये नकद(व्यापारी की दुकान लूट से सम्बन्धित)
• 70,000 रुपये नकद(पेट्रोल पम्प लूट से सम्बन्धित)
• लूट की घटना को कारित करने में प्रयुक्त मोटर साइकिल सीडी डिलक्स हीरो होण्डा
*नोटः- गिरफ्तार अभियुक्तगणो ने बताया कि जनपद में उन्होने अपने साथी के साथ मिलकर निम्न घटना की गयी है।*
1-*दिनांक 06.02.2020 को अपने 01 साथियो के साथ भोपा रोड पैट्रोल पम्प से रुपये 01 लाख 95 हजार रुपये* की लूट की थी। जिसमें से लूट के 50-50 हजार रुपये हिस्से में आये थे जिनमें से 35-35 हजार रुपये कुल 70 हजार रुपये बरामद किये गये।
2-*दिनांक 13.01.2020 को थाना मन्सूरपुर क्षेत्र में स्थित रिलायन्स पैट्रोल पम्प* को लूटने का प्रयास किया गया था।
3-*दिनांक 09.03.2020 को थाना नई मण्डी क्षेत्र में कूकडा मण्डी परिसर में व्यापारी प्रवीण बंसल की दुकान से रुपये 80 हजार* अपने 02 अन्य साथियों के साथ लूटने की घटना को अंजाम दिया जिसमें से लूट के 60 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पता:-*
1. आशीष बालियान पुत्र नरेश बालियान निवासी पुरबालियान थाना मन्सूरपुर मु0नगर
2. अनुज पुत्र राजेन्द्र सिंह पुण्डीर निवासी ग्राम दूधली थाना चरथावल हाल पता आदर्श कालोनी थाना नई मण्डी मु0नगर
*आपराधिक इतिहास:-*
1. आशीष बालियान पुत्र नरेश बालियान
1. मु0अ0सं0 122/20 धारा 392/411 भादवि थाना नई मंडी मु0 नगर
2. मु0अ0सं0 53/20 धारा 392/411 भादवि थाना नई मंडी मु0 नगर
3. मु0अ0सं0 134/20 धारा 3/25 ए एक्ट थाना नई मंडी मु0 नगर
4. मु0अ0सं0 10/20 धारा 393 भादवि थाना मंसूरपुर मु0 नगर
2. अनुज पुत्र राजेन्द्र सिंह पुण्डीर
1. मु0अ0सं0 122/20 धारा 392/411 भादवि थाना नई मंडी मु0 नगर
2. मु0अ0सं0 53/20 धारा 392/411 भादवि थाना नई मंडी मु0 नगर
3. मु0अ0सं0 135/20 धारा 3/25 ए एक्ट थाना नई मंडी मु0 नगर
4. मु0अ0सं0 10/20 धारा 393 भादवि थाना मंसूरपुर मु0 नगर
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*