निर्भया के दोषियों को फांसी पर ख़ुशी हे न्याय मिला.... सरिता अरोरा बीजेपी नेत्री

बीजेपी नेत्री समाजसेवी सरिता अरोरा दीदी ने प्रेस बयान जारी कर कहा निर्भया के हत्यारो को देर से ही सही फांसी सही न्याय बताया. 16 दिसंबर 2013 को दिल्ली मे चलती बस मे निर्भया के साथ 6 लोगो ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी. लड़की बाद मे मौत का शिकार हो गयी. लड़की और उसका मित्र सड़क किनारे निर्वस्त्र फेंक दिए गए. 6 आरोपियों मे एक राम सिंह ने जेल मे आत्महत्या कर ली थी. एक नाबालिग की वजह से रिहा हो गया. बाकी चारो को फांसी पर लटका दिया गया. इस फैसले से जहाँ बेटियों को न्याय मिला वहीँ देश को भी न्याय से राहत मिली.


निर्भया के दोषियों को मिली फाँसी देश की नारियों के मान सम्मान ओर एक माँ के संघर्ष की जीत है । न्यायालय , न्याय का मंदिर है , सत्य की जीत का आधार स्तंभ है । नमन करती हूँ उस माँ के संघर्ष को जो हर परिस्तिथि में संघर्ष करते हुए भारत की बेटी को न्याय दिलाने में सफल हुई । माँ के जज़्बे को नमन करते हुए भारतवर्ष की न्यायपालिका में सत्यमेव जयते की आस्था में विश्वास रखते हुए निर्भया का स्मरण करते हुए इस ऐतिहासिक निर्णय का अभिनंदन करती हूँ ।