निशुल्क चिकित्सा कैंप मे कोरोना बचाव उपाय बताए

 


निशुल्क चिकित्सा शिविर


मुज़फ्फरनगर. नगर के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा एस एस दास चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट रजिस्टर्ड के तत्वाधान में एक निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया.


डॉक्टर हनीमैन एवं स्वर्गीय एडवोकेट एस एस दास के चित्रों को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कैंप का शुभारंभ जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा एवं अध्यक्षता डी एच ओ डॉक्टर अक्षय कात्यान द्वारा किया गया.
 नगर की प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉ अनुराधा अग्रवाल की टीम द्वारा मरीजों की ब्लड शुगर की निशुल्क जांच की गई विभिन्न समुदायों से आए हुए रोगियों का मुजफ्फरनगर होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार के संचालन में डॉ राधेश्याम, डॉ विनय शर्मा, डॉ हिमांशु चौधरी डॉ अमित सैनी ,डॉक्टर अमित गोलियान ,डॉक्टर सी के शर्मा, डॉक्टर पवन, डॉक्टर के पी सिंह ,डॉ प्रमोद कश्यप, एवं डॉ उज़्मा ने उदर रोग मानसिक रोग बाल रोग महिलाओं की बच्चेदानी में रसोली एवं शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द का निदान व उपचार बताएं एवं निशुल्क दवा वितरित की लगभग 150 मरीजों के उपचार के साथ साथ कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी भी दी गई। 
 कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती उषा रानी, मुख्य  संरक्षक डॉक्टर सुधीर मोहन सिंघल ,सुभाष चंद गुप्ता, मनोहर लाल कालरा  प्रणव दास ,विष्णु स्वरूप अग्रवाल ,मनोज शर्मा एडवोकेट, विजय गोयल एडवोकेट, अशोक सिंघल ट्रस्ट के सदस्य कमल गोयल, लोकेश चंद्र, डॉक्टर अजय गर्ग  संदीप माहेश्वरी, डॉ राकेश अग्रवाल, होती लाल शर्मा एडवोकेट ,आनंद शर्मा, जसबीर लैब असिस्टेंट, जगदीश पालीवाल ,शिशु कांत गर्ग एडवोकेट, विनय अग्रवाल, विपिन मित्तल अजय गुप्ता का मुख्य सहयोग रहा 



संदीप दास एडवोकेट 
मुख्य ट्रस्टी