सहारनपुर news... सदस्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश सरकार सरदार सुख दर्शन सिंह बेदी जी सहारनपुर तुल्हेड़ी स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पनियाली में सलाना समागम में शामिल हुए. इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी जी का सरोपा भेंट कर अभिनंदन किया गया.
पनियाली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब की महिमा के बारे में बताया गया कि यहां पर वर्ष 1680 में छठे गुरु साहिब श्री गुरु हरगोबिंद सिंह जी मीरी पिरि के मालिक नानकमत्ता जाते हुए पधारे थे. सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी जी ने कहा ऐतिहासिक स्थल पर पहले भी आने का सौभाग्य मिला हे. इस स्थान की महत्ता हे की यहाँ छटे गुरु साहिबान पधारे. 1914 मे यहाँ गुरुद्वारा निर्माण हुआ. 1917 से यहाँ वार्षिक समागम हो रहे हैं. बाबा रंजीत सिंह जी ने बेदी साहब का कार्यक्रम मे पहुँचने पर आभार व्यक्त किया गया. सरदार मनी बेदी भी उपस्थित रहे. 🌈