All SHOs / COs
1. आपके थाना क्षेत्र की *अंतर जनपदीय/राज्य सीमाओं ततकाल सील कर दें*। वहां बैरियर एवं *24 घंटे ड्यूटी रहे*।
केवल मेडिकल इमरजेंसी एवं जरूरी सामान की गाड़ियों को ही आने दिया जाए।
2. *सभी पुलिस कर्मियों को बार बार समझाएं की आपस में भी और जनता के व्यक्ति से भी दूरी बनाकर सारे कार्य करें*।
आपस में भी हाथ न मिलाएं न ही ऐसा कोई कार्य करें जिससे वायरस फैल सके। लगातार हाथ धोते रहे।
*थाना/चौकी प्रभारी* सुनसिचित करें कि थाने की *प्रत्येक मोबाइल, चीता, 112 PRV पर *Sanitizer* एवं *साबुन* अवश्य हो। इसी तरह *कार्यालय/बैरक* पर भी अवश्य हो।
3. लगातार अन्नोउंसीमेंट करते रहे लाउड हेलर से की आवश्यक कार्य के इलावा घर पर रहे।
*एक एक आदमी से पूछें कि बाहर किस काम से आये हैं*। यदि जरूरी काम नही है तो बताइए घर जाएं।
*एसएसपी*