*सराहनीय कार्य*
*सराहनीय कार्य थाना पुरकाजी*
*जुए की खाईवाड़ी करते हुए 01 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को थाना पुरकाजी पुलिस ने दौराने पुलिस मुठभेड़ के किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस व भारी मात्रा में नशीली गोलिया, 52 ताश के पत्ते आदि बरामद*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*
अवगत कराना है कि आज दिनांक 11.03.2020 को *थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड के 01 अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को जुए की खाईवाड़ी करते* समय गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*
1. नदीम पुत्र जमीर हसन निवासी बिल्लीशाह चौक मोहल्ला झोझगान क़स्बा व थाना पुरकाजी जनपद मुज़फ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण*
1. 01 तमंचा मय 03 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
2. 01 नाजायज चाकू
3. 490 नशीली गोलिया
4. 52 ताश के पत्ते आदि
*मीडिया सेल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*