रोटरी क्लब गैलेक्सी द्वारा ट्रैफिक पुलिस को मास्क वितरण किया

रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर गैलेक्सी द्वारा आज ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए मास्क वितरण और सैनिटाइजर से सबके हैंड वॉश कराए गए और खतरनाक कोरोना वायरस से बचाव हेतु  जागरूकता कराई गयी. इस अवसर पर अध्यक्ष रो संदीप गर्ग सचिव रो मनोज शर्मा कोषाध्यक्ष रो बृजमोहन वर्मा  रो नवीन सिंघल रो मनीष अग्रवाल और रो नीरज बंसल जी एडिटर मुकुल दुआ,  रो वरुण मित्तल का सहयोग रहा. मुज़फ्फरनगर ट्रैफिक अधिकारी  वीर अभिमन्यु जी द्वारा क्लब का आभार व्यक्त किया गया,  जिन्होंने ट्रैफिक कर्मियों के लिए कोरोना से बचने के लिए मास्क वितरण किया.


वीर अभिमन्यु जी ने कहा सभी 22 मार्च रविवार को अपने घरों मे ही रहकर कोरोना को मात दें. रोटरी क्लब ग्लैक्सी द्वारा हैंड वाश जागरूकता के लिए जगह जगह फ्लेक्स भी लगवाए गए.