*जनपद मुज़फ्फरनगर*
*SSP महोदय ने थाना शाहपुर का किया निरीक्षण तथा सभी चौकी प्रभारियों व आरक्षियों के साथ मीटिंग कर दिए दिशा निर्देश*
अवगत कराना है कि आज दिनांक--13.03.2020 को जनपद मुज़फ्फरनगर *SSP श्री अभिषेक यादव* महोदय द्वारा *थाना शाहपुर का किया निरीक्षण* किया गया तथा *सभी हल्का चौकी प्रभारियों व थाना शाहपुर के समस्त पुलिस बल के साथ मीटिंग* की गई तथा ड्यूटी की सजगता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए, *SSP महोदय* द्वारा थाना शाहपुर पर नियुक्त *सभी आरक्षियों से वर्तंमान में सभी थानों पर चल रही बीट व्यवस्था के बारे* में पूछताछ की गई तथा सभी आरक्षियों को बीट व्यवस्था संबधी आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए I
*मीडिया सैल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*