शहीद भगत सिंह जी को याद कर रक्तदान किया युवाओं ने

दिनांक 23/3/2020 शहीद शिरोमणि सरदार भगत सिंह जी , सुखदेव जी , राजगुरु जी के बलिदान दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान कर शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की गयी.


सरकार के निर्देश का पालन करते हुऐ 
दो रक्तदान जिला अस्पताल रक्त कोष  मे किया गया रक्तदान करने वालो मे सुमित रहेजा जी 19वा रक्तदान , विकास शर्मा जी 40वा 
और एक रक्तदान एस.डी.मेडिकल मुजफ्फरनगर के रक्तकोष मे रक्तदान कृपाशंकर शर्मा जी 3 रक्तदान कराया गया 


विशेष सहयोग मिशन वन्देमातरम दा ट्रस्ट के सभी साथियों का रहा जिसमे शुभम त्यागी भाई और पम्पी कुमार धनगर जी रक्त कोष मे रक्तदाताओ के हौसला वर्धन हेतु मौजूद रहे



संस्था के संस्थापक अध्यक्ष दीपक कुमार (पंघाल) जी बात करते हुऐ हमे बताया की जिन शहीदों के बलिदान की वजह से आज हम आजाद हिंदुस्तान मे ऊन शहीदों को अपने शरीर के रक्त की आखरी बूँद भी हम दे दे तो वो कम है