स्वच्छ भारत मिशन की नई पहल, वाहनों को किया senetize

**नगर पंचायत बुढ़ाना व स्वच्छ भारत मिशन द्वारा की गई बेहतरीन पहल**


जिला अधिकारी महोदया एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में कोरोना वायरस से बचने के लिए वाहनों पर सैनिटाइजर द्वारा सभी आने जाने वाले प्राइवेट एवं सरकारी वाहनों को सैनिटाइज किया गया ...मौके पर एसडीएम बुढ़ाना कुमार भूपेंद्र ,अधिशासी अधिकारी ओमगिरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह, ब्रांड एंबेसडर राजीव कुमार नगर पंचायत के कर्मचारी,रेडियो एफएम व फार्मेसी से आई हुई टीम का विशेष सहयोग रहा...  बलजीत सिंह द्वारा स्वयं पाइप  लेकर आने जाने वाले वाहनों को  सेनीटाइज किया गया, वहां से गुजरने वाले सभी यात्रियों के हैंडवाश सैनिटाइजर द्वारा कराए गए व प्रचार प्रसार के साथ-साथ साबुन भी बांटा गया आने जाने वाले सभी यात्रियों द्वारा इस कार्यक्रम को सराहनीय कदम माना जा रहा है