दिनांक 17 अप्रैल 2020 व 18 अप्रैल 2020 को जिला प्रशासन के DFO श्री सूरज जी व DPO सरदार बलजीत सिंह जी ने भोजन के पैकेट की सेवा का मौका दिया तथा हमने 400 पैकेट प्रतिदिन देने का वायदा किया.
जिससे कि हमारे मुजफ्फरनगर जिले में कोई भी भूखा ना सोए इसी क्रम में 300 पैकेट श्री अमित यादव व 500 पैकेट श्री सरदार बलजीत सिंह जी द्वारा दोनों दिन वितरित किए गए यह अरेंजमेंट सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, राजकीय सदस्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश सरकार व धर्मेंद्र वत्स के द्वारा किया गया ,इसी क्रम में सिख समाज के सेवादार श्री राजा वजीर सिंह, श्री सुरजीत सिंह, श्री मनी चावला , श्री सोनू चावला , श्री हनप्रीत सिंह बेदी , श्री मनप्रीत सिंह बेदी व श्री आषु सिंह व परिवार की महिलाओं ने पूर्ण सहयोग देकर सेवा को सफल बनाया ।
*भूखे का पेट भरना ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है*