अक्षय तृतीया... गोलोक धाम में चरण दर्शन

गोलोक धाम में चरण दर्शन 
मुज़फ्फरनगर. अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री श्री गोलोकधाम गांधी कॉलोनी में भक्तों ने ठाकुर जी राधा रानी के चरणों में चंदन का लेप लगाया गया.  गांधी कॉलोनी से भक्तों ने  गोलोकधाम में पहुंचकर ठाकुर जी राधा रानी के दर्शन किए,  


मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन राधा रानी जी के चरण वृंदावन बरसाने में वर्ष में एक बार तृतीया के अवसर पर ही दर्शन को मिलते हैं. अक्षय तृतीया ऐसा शुभ मुहूर्त होता है जिसमें कोई भी शुभ कार्य इस दिन बिना मुहूर्त निकले भी किया जा सकता है,  जहां अक्षय तृतीया पर दान की महिमा है वही अक्षय तृतीया पर स्वर्ण खरीदने को भी  शुभ माना जाता है. इस अवसर पर श्री भोला सुनेजा श्री पवन छाबड़ा श्री सतीश सेठी श्री रमेश खत्री नरेश चाचा नंद बाबा उपस्थित रहे.