कोरोना वायरस महामारी के दिनों में प्रत्येक दिनों की तरह आज भी 150 पैकेट थाना सिविल लाइन्स श्री अमित यादव व 85 पैकेट सरदार बलजीत सिंह जी को सेवा के रूप में दिए जिससे मुज़फ्फरनगर शहर के अंदर कोई भूका न रह सके.
बरसात होने के बावजूत भी सेवादारों ने दिल लगा के लंगर परशाद बनाया, जीस जीस ने लंगर छका होगा उसकी अच्छे से त्रप्ति हुए होगी । सेवा करने वालों में सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी सदस्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तरप्रदेश सरकार , वजीर सिंह राजा जी , सुरजीत सिंह जी , प्रभजोत सिंह रिंकू , आशु सिंह , दीवप्रीत सिंह , मनी चावला , सोनू चावला , आशु तरीक़ा , मनी बेदी , हनी बेदी व सभी परिवार की महिलाओं ने सहयोग किया और मुख्य रूप से सबसे छोटी सेवादार जपजी बेदी ने पूर्ण सहयोग दिया ।
भूखे का पेट भरना ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है ।
कीरत करो,नाम जपो, वंड के छको