चेयरमैन द्वारा घर से दिए निर्देश.. वार्ड संख्या 25 और वार्ड 8 में सफाई अभियान चलवाया

पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर  श्री राजीव कुमार के नेतृत्व में आज वार्ड संख्या 25 श्री सुनील शर्मा के वार्ड में परिक्रमा मार्ग के मुख्य  नाले तथा वार्ड संख्या 8 श्री आबिद अली के वार्ड में मदीना चौक से सरवट फाटक की ओर जाने वाले मुख्य नाले की सफाई कराई गई स्थानीय सभासद एवं वार्ड की जनता का कहना था की यह नाला गत 20 वर्षों से तली झाड़  साफ  ही नहीं हुआ था नालो की सफाई होने से जल निकासी सुचारू हुई है l


शाम के समय वार्ड संख्या 44 श्रीमती नवाब जहां एवं वार्ड संख्या 8 श्री  आबिद अली  के वाडो में फागिंग का कार्य कराया गया l इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 31 श्रीमती पूनम शर्मा के वार्ड में एवं आंशिक रूप से वार्ड संख्या 13 श्री अरविंद धनकर  मान्य सभासद  के वार्ड में भी सैनिटाइजर का कार्य दूसरे राउंड में कराया गया है l अभियान में डॉ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री राजीव कुमार ,श्री संजय पुंडीर एवं श्री उमाकांत शर्मा सेनेटरी इंस्पेक्टर के अलावा क्षेत्रीय वार्ड सभासद गण तथा पालिका के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे l श्रीमती अंजू अग्रवाल माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा अभियान निर्बाध रूप से रखने के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए l