*क्राइम ब्रांच की टीम व थाना छपार पुलिस बल द्वारा किया गया ह्त्या के अभियोग का सफल अनावरण, 02 शातिर हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल*
जनपद मुज़फ्फरनगर
*सराहनीय कार्य-थाना छपार*
अवगत करना है कि आज दिनांक-29.04.2020 को *क्राइम ब्रांच की टीम व थाना छपार पुलिस* बल द्वारा चौकी बसेड़ा थाना क्षेत्र छपार में दिनांक 23.04.20 को अंकित पुत्र सोमदत्त निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर की *हत्या से सम्बन्ध में पंजीकृत CN- 88/20 US-302 IPC का सफल अनावरण* करते हुए *02 शातिर हत्यारे अभियुक्तों* को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर *अवैध शस्त्र, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, मोबाईल फोन* आदि बरामद किये गए है
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता*
1.राहुल शर्मा पुत्र सुकेश शर्मा निवासी ग्राम रहमतपुर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर
2.सचिन चौधरी पुत्र हरविंदर चौधरी निवासी गढ़वाला थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर
*बरामदगी का विवरण*
1. 02 तमंचा मय 03 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
2. 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नम्बर UP 12 N 1710
3. 02 मोबाइल फ़ोन
*मीडिया सेल*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*