गुरु सिंह सभा ने बांटे हैंड मेड मास्क

*-मुजफ्फरनगर*


हैंड मेड कॉटन मास्क बांटे गए. डेटोल से धोकर फिर पहना जा सकता है.


श्री गुरू सिँह सभा (रजिo)मुजफ्फरनगर के महासचिव सरदार धनप्रीत सिँह बेदी , सरदार हन्नि सिँह , सरदार सुन्दर सिँह सरदार गोपाल आदि सेवादारो ने आज गाँधी कालोनी के घर-घर जाकर संगतों को मास्क वितरित किये.  सभी से घरो मेँ रहकर श्री गुरू अर्जुन देव महाराज जी के शहीदी गुरू पूर्व पर शुरू होने वाले पाठो को घर मेँ ही रहकर परिवार के साथ करने की विनती की ! महासचिव चन्नी बेदी ने कहा कि मास्क की सेवा निरन्तर श्री गुरू सिँह सभा की ओर लॉकडाऊन खुलने तक चलती रहेगी !_