होम क्वॉरेंटाइन के चलते आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा एसएसपी आवास तथा रोडवेज के सामने एवं महावीर चौक से प्रकाश चौक तक के नाले की सफाई व्यवस्था कराई गई l
इसके अतिरिक्त मोहल्ला खालापार मैं पुलिस चौकी से लेकर गहरा बाग तक के नाले की युद्ध स्तर पर जेसीबी एवं रोबोट मशीन के माध्यम से सिल्ट निकलवाकर नालों की सफाई कराई गई l साथ ही ब्लीचिंग एवं क्लोरीन तथा हाइपो क्लोराइड दवाई युक्त पानी के टैंकर से पावर युक्त स्प्रे का कार्य पूर्व सांसद श्री कादिर राणा के आवास से ईदगाह तक वार्ड 23 में सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l श्रीमती अंजू अग्रवाल माननीय पालिका अध्यक्ष महोदया के निर्देश पर वार्ड संख्या 22 एवं वार्ड संख्या 6 मोहल्ला खालापार एवं खादर वाला मैं मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग कार्य कराया गया l अभियान में डॉ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी ,श्री राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक के अलावा श्री संजय पुंडीर एवं श्री उमाकांत सफाई निरीक्षक गण व संबंधित सफाई नायक तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम सम्मिलित रही l पालिका अध्यक्ष ने कहां की भले ही वह क्वॉरेंटाइन में रहे परंतु नगर वासियों को पालिका स्तर की सेवाएं करने हेतु वह तत्पर रहेंगी lइस हेतु विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उनके आदेशों का अनुसरण कर रहे हैं l