*हॉटस्पॉट क्षेत्र कस्बा खतौली पहुंचे कमांडर मुज़फ्फरनगर


जनपद मुज़फ्फरनगर


अवगत कराना है कि आज दिनांक 22.04.2020 को  *SSP मुजफ्फरनगर*  द्वारा लॉकडाउन के दृष्टिगत *थाना क्षेत्र खतौली के हॉटस्पॉट किये गये क्षेत्र का भ्रमण*  किया गया है तथा हॉटस्पॉट क्षेत्र में  ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये।


    कोरोना वायरस(कोविड-19) से बचाव हेतु *हॉटस्पॉट किये क्षेत्र में थाना खतौली पुलिस द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण*  किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधि0/कर्मचारीगण को अपने अपने पास *सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को बनाये रखने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज*  करने हेतु भी निर्देशित किया गया।



        *मीडिया सेल*
  *मुज़फ्फरनगर पुलिस*