*SP CITY महोदय व CITY MAGISTRATE महोदय ने किया जनपदीय बॉर्डर का निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*
जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 16.04.2020 को *SP CITY महोदय श्री सतपाल अंतिल तथा CITY MAGISTRATE महोदय* द्वारा भंगेला बॉर्डर (मुजफ्फरनगर-मेरठ, जनपदीय बार्डर) का निरीक्षण किया गया। चैकिंग पवाईंटस पर नियुक्त *सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित* रखने के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। बिना अनावश्यक कार्य के आने वाले दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा *फल,सब्जी,दूध,मेडिकल,एम्बूलेंस व अन्य जरुरी सामान लाने वाले वाहनों को न रोकने हेतु निर्देशित* किया गया जिससे जनपदवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हों।
सम्पूर्ण देश में लागू लॉकडाउन एवं नगरवासियों की सुरक्षा में लगी *जनपदीय पुलिस को कोरोना से बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं को चैक* किया गया तथा * सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु निर्देशित* किया गया।
*मीडिया सेल*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*