*सूचना*
जनपद मुज़फ्फरनगर
सभी जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि कोरोना वायरस के चलते *सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन किया गया है जिसके अनुपालनार्थ *जनपद में *कोई भी व्यक्ति कोई झूटी बात या कोई अफवाह* फैलाता है या कोरोना से सम्बंधित *झूटी कोई भी फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया* में पोस्ट करता है, जिसके कारण लोगों में *अफवाह फैलती है और लोगों में भ्रान्ति उत्पन्न होती है या किसी धार्मिक/सामुदायिक ठेस* पहुँचती है, तो उस *व्यक्ति/ग्रुप एडमिन के विरुद्ध मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग दर्ज किया जायेगा तथा कानूनी कार्यवाही* की जाएगी तथा साथ उस व्यक्ति के विरुद्ध भविष्य में *राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्यवाही* की जाएगी I
*मीडिया सैल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*