लॉक डाउन में गुरु सिंह सभा चला रही लंगर प्रसाद
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह वैसे तो श्री गुरु सिंह सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर लगातार लंगर वितरण की सेवा कर रहा है.
आज दिन मंगलवार को श्री गुरु सिंह सभा के नेतृत्व में जो लंगर तैयार हुआ वह सभी सरकारी दफ्तरों में जो कि खुले हुए थे व कलेक्ट्रेट ऑफिस के सभी सम्मानित सदस्यों को दोपहर का भोजन खिलाया गया सभी अधिकारियों ने बड़े प्रेम के साथ लंगर छका व सदस्यों का धन्यवाद भी करा सेवा करने में मुख्य रूप से सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी सरदार गोपाल सिंह समाजसेवी सरदार जगप्रीत सिंह टिंकल सरदार जसप्रीत सिंह सरदार प्रभु दयाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे🙏🙏🙏