कोरोना लॉक डाउन सभी बॉर्डर सील, पुलिस का पहरा

*जनपद मुजफ्फरनगर*



*#Lockdown21 के दृष्टिगत लॉक डाउन का पालन कराने हेतु जनपद के बार्डर है सील तथा चल रहा है सघन चेकिंग अभियान* 



    अवगत कराना है कि आज दिनांक-07.04.2020 को  जनपद मुज़फ्फरनगर की जनता के  *लोगों की कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनपद के बॉर्डर को सील*  किया गया है , जनपदीय पुलिस बल द्वारा  *बॉर्डर को सील कर पर सघन चेकिंग अभियान   चलाया*  गया तथा हाईवे पर आने जाने वाले  *वाहनों  से आने व जाने का कारण जाना तथा चेकिंग के दौरान  सभी को बिना अनावश्यक कार्य के न आने जाने  हेतु निर्देशित*  किया गया है तथा सभी से  *घर पर ही बने रहने हेतु अपील भी*  की जा रही है


*#StayHomeSaveLives* 



*जनता की सुरक्षा/सेवा पुलिस लगातार पुरे मनोबल से करने हेतु अग्रसर है*


 


     *मीडिया सेल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*