कोरोना प्रोटेक्शन... एसडी पब्लिक के छात्र अर्णव गोयल ने ईजाद की डोर बेल

मुज़फ्फरनगर आज अर्णव गोयल उम्र 13 वर्ष जो कि एस डी पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 का छात्र है उसने घर पर बैठे  बैठे कोरोना वायरस के डर के चलते *don't touch the bell* का निर्माण किया जिस बैल में सिर्फ बैल के सामने हाथ करने से स्वतः ही घंटी बजने लगेगी.
आज प्रातः जब इस बैल की जानकारी एस डी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति चंचल सक्सेना को जानकारी मिली तो उन्होंने अर्णव व उसके परिजनों को बधाई दी
अर्णव से बातचीत में बताया कि गत 2  सप्ताह से इस प्रोजेक्ट पर लगा हुआ था ,उसने बताया कि उसने इस बैल के निर्माण में वेस्ट सामान का उपयोग किया है,इसी बैल के साथ वो इसमे सेनेटाइजर भी जल्द जोड़ने वाला है जो घर पर बैल बजायेगा उसकी फुल बॉडी को sanetize हो जाएगी
बच्चे का लक्ष्य इसरो में वैज्ञानिक बनने का है
अर्णव ने बताया कि इस काम मे मेरी मम्मी श्री मति प्रेरणा गोयल  (जो की एस डी पब्लिक स्कूल में अध्यापिका)ओर पापा श्री सुमित गोयल (कंप्यूटर इंस्टीट्यूट)का बहुत बड़ा सहयोग रहा है