प्रेस विज्ञप्ति
अरोरा परिवार ने कॅरोना योद्धाओं को सेल्यूट किया
मुजफ्फरनगर स्थानीय 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने अरोरा परिवार के सभी सदस्यों ने कॅरोना योद्धाओं को सेल्यूट किया.
उन्होंने कहा कि देश को डॉक्टरों नर्सों सफाई कर्मचारियों तथा उन पुलिस के जवानों पर गर्व है जो पूरे हिंदुस्तान की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना ही अपने घर परिवार बच्चों को छोड़कर हमारी जान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं मैजिक डांस अकेडमी, श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड( दिव्यांगों को समर्पित संस्था) के संस्थापक मोहन अरोरा ने डॉक्टर और नर्सों पुलिस के जवानों पर हो रहे हमले की भी कड़ी शब्दों में निंदा की इस अवसर पर अंजू अरोरा राकेश अरोरा मनीष अरोरा व मोहन अरोरा उपस्थित रहे श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड की अध्यक्षा अंजू अरोरा ने डॉक्टर नर्स और पुलिस के जवानों पर हो रहे हमले को कायरता पूर्ण बताया समाजसेवी मनीष अरोरा व राकेश अरोरा ने भी कॅरोना योद्धाओं पर हो रहे हमले की निंदा की