कोटा से लाये गए स्टूडेंट्स के लिए सुबह फ़ूड तयार कर सेवा की

मुज़फ्फरनगर प्रे. उत्तराखंड व मुजफ्फरनगर के छात्र जो कोटा राजस्थान में कोरोना के लॉक डाउन में रुके हुए थे उन्हें माननीय योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री रावत जी के प्रयासों से अपने अपने घरों में बसों  के द्वारा अरेंजमेंट कर के भेजा गया.


जिसमें सरदार बलजीत सिंह जी डीपीओ ने 500 बच्चों के लिए भोजन के पैकेट की सेवा के लिए हमें कहा। जो हमें प्रातः 7:00 बजे तक देने थे, उसके लिए सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी सद्स्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश सरकार ने रात्रि 12:00 बजे से भोजन के बनाने की शुरुआत की तथा पैकिंग कर के  6:30 बजे तक त्यार करके अपनी गाड़ी में भेजा व सेवा ज्योति फाउंडेशन ने जल की सेवा का योगदान दिया इस सेवा में सुरजीत सिंह, वजीर सिंह राजा,प्रभजोत सिंह  रिंकू,आषु सिंह ,मनी चावला , सोनू चावला, मनी बेदी,हनी बेदी,आशु तरीका ,सुधांशु बजाज ,बॉबी ग्रोवर,मुकुल दुआ मीडिया, गुरप्रीत रिक्की सिडाना व अमित तरीका ने अपनी सेवा प्रदान की।


दिनांक 20 अप्रैल 2020


सुखदर्शन सिंह बेदी 
सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार